अब नहीं दिखेंगे जुगाड़ गाड़ी, ट्रैफिक पुलिस की बढ़ी सख्ती
गोगरी. अब सड़क पर जुगाड़ गाड़ी और जुगाड़ रिक्शा नहीं दिखेगा. इस पर रोक लगाने के लिए योजना बनायी जा रही है. इसके लिए यातायात विभाग में डायग्राम तैयार किया
गोगरी. अब सड़क पर जुगाड़ गाड़ी और जुगाड़ रिक्शा नहीं दिखेगा. इस पर रोक लगाने के लिए योजना बनायी जा रही है. इसके लिए यातायात विभाग में डायग्राम तैयार किया है. माना जा रहा है कि इन दिनों काफी संख्या में जुगाड़ गाड़ी और तीन पहिया वाली जुगाड़ रिक्शा भी मार्केट में आ गयी है, जो पैसेंजर तो नहीं लेकिन माल वाहक का काम कर रही है. सड़क पर कोई रूल रेगुलेशन है ही नहीं. ऐसे में शहरी ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है. इसके चालक फुल स्पीड में चलाकर ट्रैफिक नियम बिगड़ रहे हैं. इससे आमलोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है