अब पूर्व परीक्षा नियंत्रक के डिजिटल हस्ताक्षर के इस्तेमाल पर घिरे वर्तमान परीक्षा नियंत्रक

पूर्णिया. पूर्णिया विवि का परीक्षा विभाग इन दिनों सुर्खियों में हैं. डीन साइंस प्रो संजीव कुमार की ओर से परीक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये जाने और दो उप

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 5:53 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि का परीक्षा विभाग इन दिनों सुर्खियों में हैं. डीन साइंस प्रो संजीव कुमार की ओर से परीक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये जाने और दो उप परीक्षा नियंत्रक डॉ नवनीत कुमार और डॉ किसलय किशोर के त्यागपत्र का मसला अभी चल ही रहा है. इस बीच पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो विनय कुमार सिंह ने दावा किया है कि वे रिटायर हो गये हैं. एक साल से विवि परीक्षा विभाग की शक्ल नहीं देखी है. इसके बाद भी उनके डिजिटल हस्ताक्षर का इस्तेमाल अभी भी किया जा रहा है. इस संबंध में पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो विनय कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उचित माध्यम से उनकी जानकारी में यह बात आयी है कि उनके डिजिटल हस्ताक्षर का इस्तेमाल वर्तमान समय में भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर उन्होंने यूएमआइएस एजेंसी को भी ऐसा नहीं करने के लिए कहा है. जरूरत हुई तो कुलपति से मिलकर भी सारी बात रखूंगा. इधर, वर्तमान परीक्षा नियंत्रक प्रो ए के पांडेय ने बताया कि पूर्व परीक्षा नियंत्रक के कार्यकाल के दौरान के कई कार्य लंबित हैं. वर्तमान में उन लंबित कार्यों का भी निष्पादन करना पड़ रहा है. खासकर ओल्ड एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराये गये रिकॉर्ड भी हैं. पूर्व परीक्षा नियंत्रक के कार्यकाल के जो भी लंबित कार्य हैं, उनके निष्पादन के दौरान मैं खुद मैनुअल हस्ताक्षर कर रहा हूं. हो सकता है कि किसी एकाध दस्तावेज में मैनुअल हस्ताक्षर करना छूट गया हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version