अभाविप ने डॉ आंबेडकर की मनायी पुण्यतिथि
खगड़िया. कोसी कॉलेज के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने शुक्रवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज संयोजक नीलेश कुमार ने की.
खगड़िया. कोसी कॉलेज के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने शुक्रवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज संयोजक नीलेश कुमार ने की. संगठन मंत्री दिनेश कुमार ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन परिचय जानने और पढ़ने की आवश्यकता छात्रों है. सिंडिकेट सदस्य एवं पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर समरसता के प्रतिक हैं. उन्होंने भारतीय संविधान की रचना में महत्ती भूमिका निभाते हुए कमजोर, पिछड़े भारतीय को ध्यान में रखकर रचना किये. कार्यक्रम में कोशी कालेज संयोजक नीलेश कुमार, नगर संयोजक गोल्डन कुमार को दायित्व दिया गया. मौके पर नगर विस्तारक बिट्टू कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी नीतीश पासवान, रौशन राणा प्रताप, रितेश, विक्की, आयुष, नीतीश, आर्यन, कमलेश, प्रभाकर, अमन, अमीत राज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है