पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को दूसरे दिन भुतही थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 3:42 PM

सोनबरसा. पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को दूसरे दिन भुतही थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया है. फरार अभियुक्त पड़ोसी देश नेपाल के सर्लाही जिला के मलंगवा वार्ड नंबर तीन निवासी विलास पासवान के पुत्र मनोज पासवान को हनुमान चौक स्थित भारतीय सीमा से गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि गिरफ्तार अभियुक्त मनोज पासवान को पेशी के लिए सीतामढ़ी न्यायालय ले जाया जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय में पेशी के लिए लेने जाने के दौरान अभियुक्त ने पुलिस बल से जोर से पेशाब लगने की बात कही. पुलिस बल द्वारा वाहन रोक कर पेशाब करने के लिए उतारा गया. पेशाब करने के क्रम में पुलिस बल को धक्का मारकर गिरा दिया और पानी में कूदकर जंगल झाड़ी का लाभ उठाते हुए फरार हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version