31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स अध्यक्ष पुत्र की हत्या मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

इटौन गांव में रविवार की देर शाम पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय के पुत्र रामनाथ पटेल की संध्या संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.

चानन/सूर्यगढ़ा. चानन थाना क्षेत्र के इटौन गांव में रविवार की देर शाम पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय के पुत्र रामनाथ पटेल की संध्या संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक के पिता ने अपने पुत्र की संभावित हत्या को लेकर चानन थाने में कांड संख्या 77/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें संभावना व्यक्त की गयी कि रामनाथ पटेल की मौत गुड्डू चौधरी एवं अन्य द्वारा मारपीट के कारण हुई. पुलिस ने बुधवार को इटौन गांव से इसी गांव के रहने वाले कैलू चौधरी के पुत्र मामले के आरोपीय गुड्डू चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मृतक की मौत पर उठ रहे कई सवाल

मामले को लेकर चानन थाना में जो प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसमें ऐसी संभावना व्यक्त किया गया है कि गुड्डू चौधरी एवं अन्य के द्वारा मारपीट के कारण रामनाथ पटेल की मौत हुई. प्राथमिकी में कहा गया है कि 28 जुलाई 2024 की सुबह 8 बजे इटौन गांव नगदिया बहियार में खाने-पीने को लेकर सूर्यगढ़ा रामनाथ पटेल की गुड्डू चौधरी के साथ मारपीट हुई. 28 जुलाई की देर शाम सात बजे रामनाथ कुमार पटेल का शव इटौन रेलवे लाइन के पार रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. प्राथमिक में कहा गया है कि मृतक के खेत देखने जा रहा था. ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी कि रामनाथ पटेल का शव रेलवे लाइन के पास है. प्राथमिकी में हत्या का प्रत्यक्ष आरोप नहीं लगाया गया है बल्कि संभावना व्यक्त की गयी है कि गुड्डू चौधरी एवं अज्ञात के द्वारा मारपीट से रामनाथ पटेल की मौत हुई.

घटना के दिन लिया हिरासत में लेकिन बाद में छोड़ा

28 जुलाई की देर शाम जिस दिन रामनाथ पटेल की मौत हुई, उसी दिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुड्डू चौधरी सहित दो लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन तब पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार करने की वजह उसे संदेह के आधार पर मुक्त कर दिया. बुधवार को पुलिस ने मामले के आरोपी गुड्डू चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. ऐसे में पूरी घटना को लेकर सवाल उठना लाजिमी है.

मामले को लेकर चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गुड्डू चौधरी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है, उसपर हत्या का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें