अधिकारियों की टीम ने कांवरिया मार्ग का किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, चांदन. श्रावणी मेला 2024 के सफल आयोजन को लेकर डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक रवींद्र कुमार, सीओ रविकांत कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने कांवरिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 12:04 AM

प्रतिनिधि, चांदन. श्रावणी मेला 2024 के सफल आयोजन को लेकर डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक रवींद्र कुमार, सीओ रविकांत कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने कांवरिया पथ व मुख्य सड़क मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने कांवरियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने को लेकर सुग्गासार, सुग्गासार मोड़, भूलभूलैया, तीनसीमानी मोड़, गोड़ियारी नदी, हरकट्टा मोड़ पुलिस कैंप पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के आवासन के लिए टेंट, चौकी, बिजली, पानी व शौचालय आदि का जायजा लिया. साथ ही मुख्य सड़क मार्ग के उच्च विद्यालय चांदन, बियाही मोड़, करुआपथर व दर्दमारा बॉर्डर पर बनाये गये पार्किंग स्थलों पर उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. इस मौके पर सअनि चन्द्रधारी झा, राजस्व कर्मचारी रुपेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version