अधिकारियों को बेहतर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश
तसवीर : बैठक करते अधिकारी. लातेहार. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी योग्य मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने मैं भी एंबेसडर कार्यक्रम संचालित
तसवीर : बैठक करते अधिकारी. लातेहार. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी योग्य मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने मैं भी एंबेसडर कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य योजना तैयार कर सभी एक्टिविटी करने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालयों व महाविद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से वहां के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी जागरूक करने की बात कही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप के तहत विद्यालयों में करायी जा रही प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डाॅ अवधेश सिंह, स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ चंदन, श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है