सामूहिक दुष्कर्म के बाद मासूम बच्ची की गला मरोड़कर हत्या
जिले के रूपौली थानाक्षेत्र के चपहरी गांव में सात साल की मासूम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला मरोड़कर हत्या
प्रतिनिधि, रूपौली (पूर्णिया). जिले के रूपौली थानाक्षेत्र के चपहरी गांव में सात साल की मासूम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला मरोड़कर हत्या कर दी गयी. चपहरी गांव के बहियार में मकई खेत में बच्ची का शव मिला. रूपौली थानाध्यक्ष अमजद अली दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया. रूपौली थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि एफएसएल की टीम पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर मामले की जांच कर रही है. दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों ने बताया कि बच्ची गुरुवार की सुबह अपने दादी के साथ मक्का के खेत में खुट्टी काटने के लिए गयी हुई थी. दादी 10 बजे बच्ची को खेत में छोड़कर घर वापस चली आयी. जब दादी दोबारा खेत पहुंची तो बच्ची गायब थी. उसके बाद परिजनों के द्वारा बच्ची की खोजबीन की जाने लगी. शुक्रवार की दोपहर में सूचना मिली कि मक्के की खेत में एक लड़की का शव पड़ा हुआ है. उसकी पहचान करते हुए मृतका के दादा ने सामूहिक दुष्कर्म करने और गला मरोड़ कर हत्या करने की आशंका जतायी. वहीं रूपौली पुलिस के द्वारा दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिया गया एक व्यक्ति मोतिहारी जिला का बताया जा रहा है.