इंतजार के बाद हुई बारिश, तो झूम उठी धरती, खुश हो उठे किसान

जुलाई माह का अंतिम दिन पूरे जिले के लिए सुखद रहा. करीब एक पखवारे के बाद संपूर्ण जिले में बारिश हुई. हालांकि, बारिश के साथ वज्रपात ने तीन लोगों की जान ले ली और पांच को घायल कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 4:34 PM

सासाराम. जुलाई माह का अंतिम दिन पूरे जिले के लिए सुखद रहा. करीब एक पखवारे के बाद संपूर्ण जिले में बारिश हुई. हालांकि, बारिश के साथ वज्रपात ने तीन लोगों की जान ले ली और पांच को घायल कर दिया. इस दौरान कहीं, तेज हवा के कारण पेड़ सड़क व बिजली के तार पर गिर पड़े, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित रही. तो, कहीं बिजली के पोलों पर वज्रपात होने से बिजली व्यवस्था ठप हो गयी. बावजूद इसके बारिश होने से भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली, तो किसानों के चेहरे खिल उठे. रुकी हुई धान की रोपनी एक बार फिर शुरू हो गयी. बारिश होते ही किसान खेतों की ओर निकल पड़े.

नौहट्टा प्रतिनिधि के मुताबिक, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को मुसलाधार बारिश होने के कारण नौहट्टा में 33 हजार वोल्ट के तार पर दो पेड़ उखड़ कर गिर गये. साथ ही कई बिजली के खंभों पर वज्रपात भी हुआ. इसके कारण प्रखंड क्षेत्र में बिजली बाधित हो गयी. झमाझम बारिश में ही बिजली मिस्त्री पेड़ हटाने में लगे रहे. जेइ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पेड़ हटाने के बाद ट्रायल लेकर पता किया जायेगा कि कितने खंभों पर वज्रपात हुआ है. 33 हजार की लाइन ठीक करने के बाद 11 हजार की लाइन को चेक किया जायेगा. इसके बाद ही बिजली आपूर्ति प्रारंभ हो पायेगी. प्रखंड क्षेत्र के किसानों का कहना है कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण हल्का भी हवा चलने या पानी बरसने पर कई-कई घंटे बिजली बाधित होती रहती है.

तीन घंटे हुई मूसलधार बारिश

अकबरपुर/नोखा

. पिछले 15 दिनों से शिद्दत की गर्मी और कड़ी धूप से किसानों को धान की फसल को बचाना मुश्किल हो रहा था. वहीं, भीषण गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित था. बुधवार को रोहतास प्रखंड के लगभग सभी जगहों पर लगभग तीन घंटे की मूसलधार बारिश हुई. इससे किसानों के साथ साथ आम जनों को बड़ी महसूस हुई. बारिश से फसलों को संजीवनी मिल गई है. इस बारिश से किसानों में आस जग गई और बचे हुए खेतों की जुताई कर धान रोपनी के लिए खेत में उतर पड़े. वहीं, नोखा में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बुधवार को कुछ राहत मिली. मौसम में बदलाव के बीच बुधवार को अहले सुबह से ही तेज हवा व हल्की बारिश की सौगात मिली. बारिश में लोगों ने बारिश में भीग कर मजा लिया. बारिश से धान की रोपनी में कुछ तेजी आने की उम्मीद है. मालूम हो कि पिछले कई दिन से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे थे. बुधवार को मौसम में आए बदलाव से मौसम खुशनुमा सा हो गया. इस बीच बारिश में छोटे-छोटे बच्चे नहाते दिखाई दिये. स्कूली बच्चे बारिश के बीच ही सड़कों पर आवाजाही करते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version