नवादा नगर. पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह ने गुरुवार को नवादा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और कई आवश्यक निर्देश दिये. स्पेशल ट्रेन से जीएम किऊल के रास्ते नवादा पहुंचे थे. उन्होंने किउल-गया रेलखंड पर हो रहे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग स्टेशनों का विंडो ट्रेलिंग कर निरीक्षण किया. नवादा पहुंचने पर उनकी स्पेशल ट्रेन स्टेशन पर रुकी. इसमें दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. जीएम ने कहा कि अगले महीने तक किउल-गया रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो जायेगा. इसके बाद दोनों ट्रैको पर ट्रेन अपने तय गति से दौड़ेंगे. अभी नवादा एवं तिलैया के बीच में दोहरीकरण का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है. स्पीड टेस्ट भी दूसरे रेलखंड पर हो चुका है. अब केवल इंजीनियर से हरी झंडी मिलते ही अगले महीने तक दोनों ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. ओआरबी बनाने में राज्य सरकार की ओर से हो रही देरी शिलान्यास होने के बाद भी नवादा आरओबी का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के सवाल पर जीएम ने कहा कि रेलवे की तरफ से सारी औपचारिकता पूरी कर दी गयी है. राज्य सरकार के तरफ से कार्य में विलंब किया जा रहा है. रेलवे अपनी सभी कार्यों को पूरा कर चुकी है. उम्मीद है कि जल्द ही आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. रद्द ट्रेनों का निकाला जायेगा विकल्प जीएम ने कहा कि दोहरीकरण के बाद ट्रेनों के परिचालन में काफी सुधार आयेगी और आरओबी बन जाने के बाद आवाजाही में जो दिक्कते आ रही है. वह भी सुधर जायेगी. इन्होंने कहा कि पटना-किऊल-गया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं पर गहन मुआयना किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने इन रेल मार्गों में पड़नेवाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा व संरक्षा पर विशेष निर्देश दिया. शेखपुरा, नवादा स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशनों की साफ-सफाई सहित यात्री सुविधा एवं रेल संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया. निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक गया स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने गया स्टेशन के पुनर्विकास के लिए जारी निर्माण कार्य का जायजा लिया. ताकि रदद् किये गये ट्रेनों का विकल्प निकल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है