परसा. प्रखंड के सगुनी पंचायत के प्रताप छपरा दलित बस्ती में बुधवार की दोपहर में भीषण अगलगी की घटना में आधा दर्जन लोगों के घर जलकर राख हो गये. आगलगी की घटना की सूचना मिलते ही समाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग के विकराल रूप को देखते हुये समाजिक कार्यकर्ताओं ने अग्निशमन दल को सूचना दिया तब जाकर अग्निशमन दल घटना स्थल पर पहुंच कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया. तब तक घर में रखे अनाज, कपड़ा, जेवर, मुर्गी, बकरी का बच्चा, नगद राशि जलकर खाक हो गया था. अग्नि पीड़ित में ललिता कुंअर, रवि राम, रिशी राम, रितिक राम, राजन राम, दुलारचंद राम, ललन राम, प्रेम राम का घर शामिल है. वहीं अरविंद सिंह के बथान में रखे पांच क्विंटल गेहूं, लालापुर निवासी लालबाबु राम का खेत में रखे 250 बोझा गेहूं का बोझा जल कर खा हो गया. पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्रजेश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण साह द्वारा पीड़ित परिजन को तत्काल में चावल, आटा, त्रिपाल नगद का सहयोग प्रदान किया गया.
आग लगने से गेहूं के बोझे के साथ लकड़ी जलकर राख
बनियापुर. ग्यारह हजार के तार से खलिहान में रखे गेहूं के बोझे, लकड़ी, भूसे, पेड़ आदि जलकर खाक हो गयी. मामला अंचल क्षेत्र के पैगम्बरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के पिठौरी तवकल टोला की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अचानक 11 हजार के तार से खलिहान में रखे गेहूं के लगभग पांच सौ बोझे, लकड़ी के 20 बोटे, 50 बोरा भूसा, एक हरा भरा अमरूद का पेड़ और पास के जंगल झाड़ में आग लग गयी. जिसके बाद सूचना पर आनन-फानन में पहुंची थाने की दमकल गाड़ी और थाने में प्रतिनियुक्ति दमकल विभाग के कर्मी ने ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझा दिया. वरना आग अन्य झोपड़ियों को भी अपने चपेट में ले लेती. हालांकि घटना में कोई व्यक्ति अथवा मवेशी को हताहत नही हुआ है. पीड़ित अमर सिंह और संजू कुमार सिंह का परिवार काफी गरीब है. वही पीड़ित द्वारा मामले की सूचना अंचल कार्यालय को भी दी गयी है. जहां प्रावधान के मुताबिक मुआवजे देने की मांग की गयी है.