अग्निपीड़ित दुकानदारों को सरकार दे मुआवजा : पप्पू यादव
खुश्कीबाग अग्निपीड़ित दुकानदारों की पप्पू यादव ने की आर्थिक मदद पूर्णिया. शहर के खुश्कीबाग स्थित फल मंडी में पिछले दिनों लगी भीषण आग के पीड़ित दुकानदारों की मदद के लिए
खुश्कीबाग अग्निपीड़ित दुकानदारों की पप्पू यादव ने की आर्थिक मदद पूर्णिया. शहर के खुश्कीबाग स्थित फल मंडी में पिछले दिनों लगी भीषण आग के पीड़ित दुकानदारों की मदद के लिए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आगे आये. शुक्रवार को उन्होंने अग्निकांड में पीड़ित तमाम दुकानदारों को सूचीबद्ध कर उनकी आर्थिक मदद की ताकि पीड़ित दुकानदार पुनः अपना व्यवसाय शुरू कर सकें. इस दौरान पप्पू यादव ने सरकार से भी उनके लिए मदद की अपील की और कहा कि यह भीषण अग्निकांड था. इसमें कम से कम 80 फल विक्रेताओं की दुकानें आग में स्वाहा हो गयी थी. पप्पू यादव ने कहा कि इन फल विक्रेताओं की मांग है कि इस मंडी को बाजार समिति में जगह दी जाये. इसके लिए वे जरूरी प्रक्रिया के तहत सरकारी कार्यालयों में भी अर्जी दे चुके हैं, लेकिन सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से ये सभी फल विक्रेता दर बदर हैं और ऐसे में जब आग का कहर बरपा, तो इनकी संपत्ति और जमा पूंजी को भारी नुकसान हुआ है. इसलिए सरकार को भी आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिए. गौरतलब है कि 28 अप्रैल की रात खुश्कीबाग फल मंडी में भीषण आगजनी की घटना हुई थी. इसमे करोड़ों रुपये के फल बर्बाद हो गये. सूचना मिलने के बाद पप्पू यादव रात में ही वहां पहुंचकर आग बुझाने में दुकानदारों की मदद की. इस अवसर पर राजेश यादव, कुणाल चौधरी, सुडु यादव, शंकर सहनी, मो आजाद, चन्द्र कुमार यादव मौजूद थे. फोटो-3 पूर्णिया 17- पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक मदद करते पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है