12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निवीर भर्ती रैली : भागलपुर के 503 युवा दौड़ में हुए सफल

- आज मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर व पूर्णिया के युवाओं की बारी

कटिहार. शहर के सिरसा आर्मी कैंप स्थित गढ़वाल ग्राउंड में बुधवार को तीसरे दिन अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर आर्मी

– आज मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर व पूर्णिया के युवाओं की बारी

कटिहार. शहर के सिरसा आर्मी कैंप स्थित गढ़वाल ग्राउंड में बुधवार को तीसरे दिन अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया जारी रही. अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन अग्निवीर जीडी पद के लिए भागलपुर जिले के अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लिया. जानकारी के मुताबिक, भागलपुर के कॉमन इंट्रेस एग्जाम उत्तीर्ण 979 में करीब 813 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया है. जिसमें जानकारी दी गयी है कि दौड़ में 503 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. रैली स्थल पर बार कोड रीडर की मदद से अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड को स्कैन करने के बाद उन्हें बैचिंग एरिया में बैच संख्या आवंटित की जाती है. रन वेटिंग एरिया में जाने के बाद, बैच की क्रम संख्या के अनुसार उन्हें 1.6 किलो मीटर दौड़ में हिस्सा लिया.

तमाम दस्तावेजों की गहनता से की जा रही जांच

इस पड़ाव को सफलता पूर्वक पार करने के बाद सफल अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से वेरिफिकेशन व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत सम्पूर्ण डेटा अपलोड किया गया है. रैली स्थल पर अभ्यर्थियों एवं उनके तमाम दस्तावेजों की सैन्य टीम द्वारा गहनता से जांच की गयी है. इस बीच जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गढ़वाल ग्राउंड पहुंचकर बहाली प्रक्रिया एवं विधि व्यवस्था का जायजा भी लिया. प्रशासनिक स्तर से जानकारी दी गयी कि शांतिपूर्ण तरीके से निर्धारित प्रक्रिया के तहत अग्निवीर भर्ती रैली शुरू की गयी है. अग्निवीर भर्ती रैली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. इसके लिए जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की ओर से कई तरह की व्यवस्था की गयी है.

आज चार जिले के अभ्यर्थी लगायेंगे दौड़

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के अंतर्गत मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर व पूर्णिया जिले के 971 युवा अग्निवीर जीडी पद के लिए गढ़वाल मैदान में अपने जौहर दिखायेंगे. इस बीच सेना भर्ती कार्यालय की ओर से जानकारी दी गयी है कि ऑनलाइन सीईई और फिजिकल फिटनेस टेस्ट में अभ्यर्थी के प्रदर्शन के अनुसार अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में चयन होता है. अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी है कि वे रैली स्थल पर उचित खान-पान की व्यवस्था के साथ आयें. ताकि उन्हें चयन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. हालांकि रैली स्थल पर जिला प्रशासन के सहयोग से सेना भर्ती कार्यलय कटिहार के द्वारा रैली स्थल पर अभ्यर्थियों की हर सुख- सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों के रैली स्थल से आवागमन के लिए फ्री बस सेवा भी उपलब्ध करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें