अगुवानी के बबराहा में आग लगने से तीन घर जले
परबत्ता. प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत अंतर्गत बबराहा गांव में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में घर में रखे सारे सामान जलकर राख
परबत्ता. प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत अंतर्गत बबराहा गांव में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी. अगलगी की घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची. लेकिन वाहन को वापस लौटना पड़ा. ग्रामीणों के मुताबिक रास्ता काफी सकरी होने के चलते दमकल की गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि तब तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था. घटना में प्रमोद यादव पिता स्व भोला यादव, मुकेश यादव पिता स्व उमाकांत यादव एवं सुनील शाह पिता स्व बिंदेश्वरी साह के घर एवं उसमें रखे कपड़े बर्तन अनाज नगदी जलकर राख हो गये. वर्तमान मुख्य प्रतिनिधि सुशील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी अंचल अधिकारी को दी गई है. पीड़ित परिवारों को आवश्यक मदद उपलब्ध करवाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है