अहिरारी में चोरों ने ताला तोड़कर उड़ाये लाखों के सामान
औरंगाबाद. ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के अहिरारी गांव में बेखौफ चोरों ने मनोज पांडेय नामक व्यक्ति के घर में घुसकर नकदी व जेवरात सहित लाखों के सामान उड़ा
औरंगाबाद. ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के अहिरारी गांव में बेखौफ चोरों ने मनोज पांडेय नामक व्यक्ति के घर में घुसकर नकदी व जेवरात सहित लाखों के सामान उड़ा लिये. घटना शुक्रवार की रात की है. बड़ी बात यह है कि घर के तमाम लोग घर में ही सोये हुए थे. शनिवार की सुबह जब किसी सदस्य की नींद खुली, तो पता चला कि घर में चोरी हुई है. गृह स्वामी मनोज पांडेय ने बताया कि उनके घर के ऊपर तल्ले में चोरों द्वारा घटना का अंजाम दिया गया है. घर में रखे दो-तीन बक्से से 50 हजार नकद, सोने के आभूषण सहित अन्य सामान चुरा लिये गये. घर के सभी सदस्य निचले तल्ले पर सोए हुए थे. वैसे चोर घर के उत्तर तरफ रहे दीवाल के सहारे छत पर चढ़कर घटना का अंजाम दिया. सुबह जब घर की महिलाएं साफ-सफाई करने के लिए ऊपरी तल्ले पर गयी तो देखा कि दो-तीन बक्सा गायब हैं. इसके बाद लोगों ने शोर मचाया. कुछ ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव से पूरब दिशा स्थित खेत में दो-तीन बक्से पड़े हुए है. बक्सों की पड़ताल की गयी तो उसमें रखे जेवरात व नकद रुपये गायब थे. इधर, घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करने के लिए खुदवां थाना में पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है.