अज्ञात महिला की गोली मार हत्या, झाड़ी में अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

पूर्णिया. मंगलवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिला है. पुलिस ने मरंगा थाना क्षेत्र के खिरहरी चौक से रहिका टोला की ओर जाने वाली सड़क किनारे झाड़ी में

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 7:02 PM
an image

पूर्णिया. मंगलवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिला है. पुलिस ने मरंगा थाना क्षेत्र के खिरहरी चौक से रहिका टोला की ओर जाने वाली सड़क किनारे झाड़ी में अर्धनग्न अवस्था में महिला की लाश बरामद की है. आशंका जतायी जा रही है कि महिला के साथ पहले जबर्दस्ती की गयी. इसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और साक्ष्य को छिपाने की नीयत से शव को झाड़ी में फेंक दिया. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि शव की अबतक पहचान नहीं हो सकी है. महिला को कनपट्टी में गोली लगने के निशान मिले हैं. महिला के गले पर भी जख्म के कई निशान पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि महिला की निर्मम तरीके से हत्या की गयी है. महिला के साथ जबर्दस्ती की बात भी सामने आ रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि मृतका के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं. फिलहाल, इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है, वह महिला का काफी नजदीकी प्रतीत हो रहा है.

घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम

एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि सूचना के बाद मरंगा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और शव का बारीकी से जांच कर सैंपल लिये. एफएसएल की टीम को घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य भी मिले हैं. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया.

एक्स-रे रिपोर्ट में गोली मारे जाने की पुष्टि

आसपास के लोगों का कहना है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया. इसके बाद उसका गला रेता. फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. एक्स-रे रिपोर्ट में महिला की बायीं कनपट्टी में गोली मारे जाने की पुष्टि हुई है. पुलिस को आशंका है कि मृतका जिले से बाहर की रहनेवाली थी. जहां उसकी हत्या कर शव को मरंगा थाना क्षेत्र में लाकर छोड़ दिया गया. शव की पहचान के लिए उसे 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. फोटो. 13 पूर्णिया 22-शव को देखने उमड़ी भीड़

23- घटना की जांच करते एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version