अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत
प्रतिनिधि, खूंटी. मुरहू थाना क्षेत्र के अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत हो गयी. पहली दुर्घटना रविवार की है. जिसमें मुरहू के कटहल टोली में डोभा में नहाने के
प्रतिनिधि, खूंटी.
मुरहू थाना क्षेत्र के अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत हो गयी. पहली दुर्घटना रविवार की है. जिसमें मुरहू के कटहल टोली में डोभा में नहाने के दौरान पैर फिसलने से डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के वीर सिंह मुंडा के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह सुबह डोभा में नहाने गया था. इसी क्रम में पैर फिसलने से डोभा के पानी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.नाबालिग ने की आत्महत्या :
मुरहू थाना क्षेत्र के कोड़ाकेल इंदिरा कॉलोनी में एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान गांव के ही रोहित नायक (18) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार उसने अपने घर में फंदा बनाकर झूल गया. उसके निधन के बाद गांव में मातम का माहौल था. खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका था. सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है