15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगहों पर कोसी नदी में डूबने से दो बालक की मौत

प्रतिनिधि, बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो पर सावन की पहली सोमवारी को कोसी नदी में स्नान के दौरान डूबने से दो बालक की मौत हो गयी. घटना से पीड़ित

प्रतिनिधि, बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो पर सावन की पहली सोमवारी को कोसी नदी में स्नान के दौरान डूबने से दो बालक की मौत हो गयी. घटना से पीड़ित परिजनों में चीत्कार मची हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि इतमादी पंचायत के गांधीनगर गांव समीप कोसी नदी में नहाने के दौरान 10 वर्षीय बालक की मौत डूबने से हो गयी. मृतक बालक की पहचान मुंगेर जिले के झोवा दियारा गांव निवासी राम पुकार पोद्दार के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई. पीड़ित बालक बीते तीन माह से इतमादी के गांधी नगर गांव में अपने फुफा फंटूस पोद्दार के घर पर रहकर पढ़ाई करता था. सावन की पहली सोमवारी पर अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी के किनारे स्नान करने के लिए चला गया, लेकिन स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डुबने से उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना बलैठा के पचाठ गांव समीप कोसी नदी में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि बलैठा पंचायत के पचाठ गांव के समीप पानी भरे गड्ढे में खेलने के क्रम में फिसलकर कोसी नदी में चले जाने से डूबकर एक दो वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक बालक की पहचान मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लश्करी गांव निवासी सोनू कुमार मिश्रा के 2 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित बालक चार दिन पूर्व अपने ननिहाल पचाठ गांव निवासी माधव झा के घर आया हुआ था. वहीं घटना की सूचना ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को देकर मामले से अवगत कराया. थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने पुलिस को भेजा. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के खगड़िया भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. सूचना पर मुखिया विरेन्द्र सहनी,पंसस प्रतिनिधि प्रेम कुमार झा, सरपंच चन्द्र किशोर सहनी समेत आसपास के गणमान्य लोग घटना पर चिंता जताते पीड़ित परिजनों को हरसंभव का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें