अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत
प्रतिनिधि, खूंटी. खूंटी के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली दुर्घटना अड़की थाना क्षेत्र के जीवन टोली-बिरबांकी रोड में स्थित कटुई गांव के पास
प्रतिनिधि, खूंटी.
खूंटी के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली दुर्घटना अड़की थाना क्षेत्र के जीवन टोली-बिरबांकी रोड में स्थित कटुई गांव के पास हुई. जिसमें एक बोरिंग गाड़ी पलट गयी. जिसके नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला अंतर्गत डुमरिया गांव निवासी टिब्लू राम के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार बोरिंग वाहन अड़की के गोपाल गांव गया था. वहां से बिरबांकी की ओर जाने के क्रम में अनियंत्रित होकर मोड़ में पलट गया. जिससे वाहन में सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं छह लोग घायल हो गये. घायलों में उमेश, रमेश, विशाल, निशांत, जयराम और चालक सरोज शामिल हैं. शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं घायलों का सदर अस्पताल में इलाज किया गया. दूसरी दुर्घटना में खूंटी थाना क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. जिससे बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सागा गांव निवासी 26 वर्षीय श्याम रूंडा के रूप में की गयी. रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है