17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका से बच्चा गोद लेने पहुंचे दंपती, खिले चेहरे

अमेरिका से सारण आये दंपती के चेहरे उस समय खिल उठे जब उनकी गोद में बच्चा आया और उन्हें मां-बाप होने का गौरव प्राप्त हुआ. सोमवार को डीडीसी प्रियंका रानी

अमेरिका से सारण आये दंपती के चेहरे उस समय खिल उठे जब उनकी गोद में बच्चा आया और उन्हें मां-बाप होने का गौरव प्राप्त हुआ. सोमवार को डीडीसी प्रियंका रानी ने अपने कार्यालय कक्ष में बच्चे को उसके नये परिजन को भावपूर्ण माहौल में अंतिम रूप से सौंप दिया. इस दौरान दंपती जोड़ों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने भावविह्वल होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. अमेरिका से गोद लेने आये दंपती की खबर सुन प्रशासन समेत आम लोगों में जिज्ञासा बढ़ गयी और उन्हें एक नजर देखने के लिए भीड़ लग गयी. डीडीसी श्रीमती रानी ने बताया कि अमेरिकी दंपती ने 2015 में बच्चा गोद लेने के लिए सीएआरए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था. इनका नंबर आने और सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद इन्हें सोमवार को फाइनल अडॉप्शन की प्रक्रिया पूरी की गयी. ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग के जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के माध्यम से बच्चों का दत्तक ग्रहण कारवाया जाता है. संस्थान में अनाथ बच्चों को पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रख कर उनका भरपूर पालन-पोषण किया जाता है. इस अवसर पर एडीसीपी पूजा कुमारी, सीपीओ पंकज प्रसाद, समन्वयक कहकशां रसीद, दीपांशु राज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें