23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित ब्रदर्स मांडर की टीम पहुंची सेफा में

पिपरवार. राय स्थित आंबेडकर मैदान में शनिवार को शहीद बिरसा मुंडा स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. खलारी कोयलांचल के मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी बतौर मुख्य अतिथि बॉल को

पिपरवार. राय स्थित आंबेडकर मैदान में शनिवार को शहीद बिरसा मुंडा स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. खलारी कोयलांचल के मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी बतौर मुख्य अतिथि बॉल को कीक कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया. उदघाटन मैच पतरातू रसदा बनाम नेहरू क्लब खलारी टीम के बीच खेला गया. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से मुकाबला काफी रोमांचक हो गया. दोनों ही टीमें निर्धारित समय पर गोल नहीं कर सकी. पेनाल्टी शूटऑउट के माध्यम से नेहरू क्लब खलारी की टीम को 4-3 गोल से विजयी घोषित किया गया. दूसरा मैच मामा एफसी मोहननगर बनाम अमित ब्रदर्स मांडर के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भी अमित ब्रदर्स टीम पेनाल्टी शूटऑउट के माध्यम से 6-5 गोल से विजयी रही. अंतिम मैच के विजेता टीम नेहरू क्लब खलारी व अमित ब्रदर्स मांडर के टीम के बीच हुआ. मुकाबले में अमित ब्रदर्स मांडर की टीम भी पेनाल्टी शूटऑउट में 6-5 गोल से विजयी रही. इस प्रकार अमित ब्रदर्स मांडर की टीम पहले दिन के मुकाबले में सेमी फाइनल के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. उदघाटन समारोह में मुखिया शीला देवी, प्रदीप उरां, दीपक कुमार महतो, दिनेश महतो, तुलसी भुइयां, संतोष कुमार महतो, सोनू कुमार महतो, रूपेश कुमार महतो, कोलेश्वर कुमार, श्रवण कुमार, लालेश्वर महतो, नागेश्वर महतो, जगन्नाथ महतो, राजेश महतो, राजा खान, सुनील प्रसाद, शंकर सिंह, दीपक महतो, इंटेश मद्रासी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें