14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमोली अपूर्वा उवि के 99 प्रतिशत बच्चे सफल

जागृति कुमारी ने 447 अंक प्राप्त कर बनी विद्यालय टॉपर

चौपारण.

अमोली अपूर्वा उवि मानगढ़ के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 99 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन

जागृति कुमारी ने 447 अंक प्राप्त कर बनी विद्यालय टॉपर

चौपारण.

अमोली अपूर्वा उवि मानगढ़ के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 99 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. विद्यालय से 128 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. उनमें से प्रथम 66, द्वितीय श्रेणी से 58, तृतीय श्रेणी से तीन बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. छात्रा जागृति कुमारी ने 447 अंक लाकर स्कूल टॉपर रही. वहीं, प्रीति कुमारी ने 439 अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रही. पायल कुमार ने 426 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही. मनीषा कुमारी 421, सृष्टि कुमारी 407, नंदनी कुमारी 407, शिवानी कुमारी 40, शिवानी कुमारी राणा 400, कविता कुमारी 399, परी कुमारी 392 व माधुरी कुमारी ने 389 अंक प्राप्तकर टॉप 10 में रही. बच्चों की उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक नव भारत जागृति केंद्र के सचिव सतीश गिरिजा, प्रबंधक गंधर्य गौरव उर्फ राहुल, मुखिया अर्जुन पांडेय, शिक्षाविद हेमंत साहू, प्रधानाचार्य दयानंद सिंह, कामदेव राणा, अम्बिका प्रसाद सिंह, सचिन्द्र पांडेय, मदन साव, रामचन्द्र पासवान ने बच्चों को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें