अमरपुर से चोरी की बाइक खगड़िया से बरामद
अमरपुर. शहर स्थित बस स्टैंड चौक के समीप रिलायंस मॉल के पास से विगत दिनों एक चोरी हुई एक बाइक केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा राहुल कुमार के द्वारा खगड़िया के
अमरपुर. शहर स्थित बस स्टैंड चौक के समीप रिलायंस मॉल के पास से विगत दिनों एक चोरी हुई एक बाइक केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा राहुल कुमार के द्वारा खगड़िया के गोगरी बाइपास के समीप से बरामद किया गया. हालांकि पुलिस को देख बाइक चोर गिरोह के सदस्य बाइक छोड़कर फरार हो गया. उक्त दारोगा ने बताया विगत 13 मार्च को जिले के कमलडीह गांव निवासी मिथिलेश यादव ने बाइक चोरी को लेकर थाना में थाने में लिखित आवेदन दिया था. जिसमें पीड़ित ने कहा था कि वह अपनी सास को दिखाने के लिए चिकित्सक के पास भागलपुर जा रहे थे. इसी बीच उक्त रिलीयंस मॉल के समीप वह अपनी बाइक खड़ी कर दुकान के अंदर नास्ता करने चला गया. कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो देखा कि उनकी बाइक गायब थी. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि खगड़िया गोगरी बाइपास के समीप एक युवक के पास चोरी की बाइक देखी गयी है. सूचना मिलते ही गोगरी थाने की पुलिस की मदद से बाइक बरामद कर लिया गया. मामले में पीड़ित बाइक मालिक को सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है