Loading election data...

अंबेडकर टाउन हॉल के पीछे नप कर रहा कचरा डंप, निकल रही बदबू से लोग परेशान

शहर के अंबेडकर टाउन हॉल के पीछे कचरे को किया जा रहा डंप कचरे से निकल रही दुर्गंध से स्थानीय लोग व यात्री परेशान किशनगंज. बिहार बस स्टैंड के

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 7:59 PM

शहर के अंबेडकर टाउन हॉल के पीछे कचरे को किया जा रहा डंप कचरे से निकल रही दुर्गंध से स्थानीय लोग व यात्री परेशान किशनगंज. बिहार बस स्टैंड के समीप ऐतिहासिक अंबेडकर टाउन हॉल के पीछे कचड़ा डंप किया जा रहा है. कचरे से निकल रही बदबू की वजह से यात्री और स्थानीय लोग परेशान हैं. बिहार बस स्टैंड स्थित अंबेडकर टाउन हॉल के पीछे नगर परिषद के सफाई कर्मियों के द्वारा कचरा डंप किया जा रहा है. इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है. नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा सुबह गलियों और सड़कों की सफाई के बाद कचरे को बिहार बस स्टैंड स्थित ऐतिहासिक अंबेडकर टाउन हॉल के पीछे लाकर डंप कर दिया जाता है. वहीं कचरे से निकल रही बदबू के कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा अंबेडकर टाउन हॉल के पीछे डंप किए गए कचरे को नियमित रूप से उठाया नहीं जाता है. नप के कचरा वाहन शहर के विभिन्न वार्डों, कॉलोनियों और मोहल्लों से कचरा इकट्ठा कर यहां पर डाल रहे हैं. समस्या का समाधान नहीं होने के कारण यात्री और स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं. स्थानीय लोग और यात्रियों का कहना है कि जिम्मेदारों का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है. कचरे से दुर्गंध निकल रही है. ऐसे में यात्रियों और आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है. इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version