24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी 16 प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों की हुई जांच

जांच में अधिकारियों ने पायी कई खामियां, जिला को भेजेंगे रिपोर्ट

कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की गयी है. जिला प्रशासन की ओर से गठित टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर विभिन्न स्तरों पर जांच की. जांच टीम न केवल आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर विभिन्न अभिलेखों का जांच किया है. बल्कि स्थानीय लोगों से भी बातचीत की है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर जांच टीम गठित करते हुए आंगनबाड़ी की जांच करायी गयी है. आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी किसलय शर्मा ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच को लेकर टीम गठित की गयी है. जांच टीम की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद उसे जिला पदाधिकारी को समर्पित किया जायेगा तथा उसके आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था में सुधार को लेकर यह पहल की गयी है. आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले सुविधाओं को लाभुक तक पहुंचाने तथा अन्य सेवाओं को प्रभावी बनाने के लिए इस तरह की जांच प्रक्रिया अपनायी गयी है. बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया गया निरीक्षण कोढ़ा. जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में कोढ़ा बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित ने बताया कि बिषहरिया, महिनाथपुर और मूसापुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पर धात्री और गर्भवती महिलाओं के बीच सूखा राशन वितरण का निरीक्षण किया गया. जहां पैकेट में बंद राशन महिलाओं के बीच वितरित करते हुए देखा गया. अंचल पदाधिकारी अंजू कुमारी ने फुलवरिया में आंगनबाड़ी केंद्र का केंद्र पर सूखा राशन वितरण का जांच की है. जांच के दौरान उन्होंने संतोषजनक बताया है. इधर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजेश कुमार ने रामपुर, बिशनपुर, बहरखाल और बिशनपुर पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुखा राशन वितरण का जांच किया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी के द्वारा मखदमपुर, फुलवरिया आदि पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में वितरण संतोषजनक जताया है. मौके पर बीडीओ ने बताया कि जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को समर्पित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें