अंगद हत्याकांड मामले में आठ नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
हरिपुर के दुर्गा मंदिर के पीछे बांस बिट्टी में 22 अप्रैल को हुई थी हत्यामृतक की पत्नी ने अलौली थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि, खगड़ियाअलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर
हरिपुर के दुर्गा मंदिर के पीछे बांस बिट्टी में 22 अप्रैल को हुई थी हत्या
मृतक की पत्नी ने अलौली थाने में दर्ज करायी प्राथमिकीप्रतिनिधि, खगड़िया
अलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे बांस बिट्टी में अंगद पंडित की हत्या बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी. अंगद पंडित की हत्या मामले में आठ नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. मृतक अंगद की पत्नी सरिता देवी ने बुधवार को अलौली थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सरिता ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि बीते 22 अप्रैल की पति अंगद पंडित हरिपुर दुर्गा मंदिर के पीछे बांस बिट्टी के पास फूस व चादरा का वासा बना रहे थे. 11 बजे मैं बेटी के साथ भोजन लेकर वासा पर गयी थी. तभी देखा कि अखिलेश पंडित मोटर साइकिल से वासा की तरफ आ जा रहा था. पति अंगद जब शौच के लिए बांस बिट्टी गया. लौटकर बताया कि 05-06 व्यक्ति वहां खड़ा है. सरिता ने पुलिस को बताया कि तबीयत खराब होने के कारण मैं बेटी के साथ लौट गयी थी. शाम लगभग छह बजे पति ने फोनकर बताया कि कुछ देर में घर आ रहे हैं. जितेंद्र जो रिश्ता में देवर लगता है. वो अपने मोबाइल नंबर 9661439500 से मेरे मोबाइल नंबर 7255005816 पर कॉल कर बताया कि अंगद पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.
सात साल चला रहा है पड़ोसी से झगड़ा
पत्नी सरिता ने पुलिस को बताया कि पति अंगद का गांव के ही लक्ष्मी पंडित एवं उनके परिवार से बीते सात साल से झगड़ा चल रहा है. बीते करीब आठ माह पहले संतोष पंडित पिता लक्ष्मी पंडित की बेटी फरार हो गयी थी. उक्त मामले में चित्रगुप्त नगर थाना में चचेरे देवर सुजीत कुमार पिता रामचन्द्र पंडित पर आरोप लगते हुए केस किया था. उक्त मामले में मेरे पति के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.झूठे मुकदमे कराने का किया था विरोध
पत्नी सरिता ने पुलिस को बताया कि झूठे मुकदमे किए जाने का विरोध किया गया, तो लक्ष्मी पंडित सभी बेटों के साथ मिलकर मारपीट की. उन्होंने कहा कि पति की हत्या में लक्ष्मी पंडित, दुर्गा देवी, अखिलेश पंडित, संतोष पंडित, पांडव पंडि, चिरंजीवी पंडित, मिथलेश पंडित, राहुल कुमार, पार्वती देवी सभी साकिन हरिपुर थाना अलौली के निवासी है. उसके अलावे दो अज्ञात लोगों ने मिलकर अंगद पंडित की हत्या कर दी. इधर, अलौली थानाध्यक्ष समेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है