अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मिस्त्री को कुचला, मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों जाम की सड़क फोटो नंबर- 25 - शव से लिपटकर रोते बिलखते परिजन. फोटो नंबर- 26 -शव के साथ सड़क जाम करते ग्रामीण. फोटो नंबर-
आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों जाम की सड़क फोटो नंबर- 25 – शव से लिपटकर रोते बिलखते परिजन. फोटो नंबर- 26 -शव के साथ सड़क जाम करते ग्रामीण. फोटो नंबर- 27 – दुर्घटना के बाद ट्रक के नीचे दबी मृतक की बाइक. संवाददाता, कोईलवर कोईलवर-चांदी सड़क पर चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव में बालू लादने जा रहे एक तेजगति ट्रक ने बाइक से काम कर घर लौट रहे प्लंबर मिस्त्री को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार मिस्त्री की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोईलवर-चांदी सड़क को बहियारा गांव में जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों ने इस सड़क से बालू लदे ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग कर तीन घंटे तक यातायात अवरुद्ध रखे. बाद में थानाध्यक्ष चांदी और बीडीओ कोईलवर ने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. मृतक की पहचान बहियारा निवासी शंकर राम के 38 वर्षीय पुत्र ध्रुव कुमार के रूप में की गयी. मृतक दो भाइयों में छोटा था और आसपास के इलाके में प्लंबर का काम कर के घर का खर्च चलाता था. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. काम कर लौट रहा था घर मृतक ध्रुव दो भाइयों में छोटा था और प्लंबर का काम करता था. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब वह काम कर के अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वह पहाड़ी बाबा घाट के क्लस्टर 04 स्थित बालू घाट के सामने पहुंचा, कोईलवर की ओर से चांदी की ओर बालू लादने जा रहा एक तेज गति ट्रक ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक ने उसे बाइक सहित कुछ दूर तक घसीट दिया. इस घटना में ध्रुव बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों और ग्रामीणों द्वारा उसे सदर अस्पताल आरा ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर जैसे ही बहियारा पहुंची स्थानीय लोग उग्र हो गये और सड़क जाम कर दिये. बालू लदे ट्रक बन रहे घटना का कारण मौत के बाद सड़क जाम कर रहे आक्रोशितों ने कहा कि इस सड़क से चौबीसों घंटे बालू लदे ट्रकों का आवागमन होता है. प्रशासन द्वारा इस सड़क को वनवे किया गया है. बावजूद इसके दोनों तरफ से गाड़ियां आ जा रही हैं. इसके साथ ही बहियारा गांव के दोनों तरफ बालू घाट बंद करवाये जाएं. ग्रामीणों का कहना था कि गांव के दोनों तरफ बालू घाट चलने से हमेशा सड़क के किनारे बालू वाले ट्रक खड़े रहते हैं. इससे भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है. लोगों ने बताया कि आज की घटना में भी बालू घाट से निकल रही गाड़ियां वजह बनी हैं. तीन घंटे तक अवरुद्ध रहा यातायात सड़क दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने लगभग तीन घंटे तक कोईलवर-चांदी पथ को बहियारा गांव में जाम कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद बीडीओ कोईलवर, पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार और कोईलवर थानाध्यक्ष भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. अंततः तीन घंटे की मशक्कत के बाद लोग माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा जा सका. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची चीख पुकार मच गया. घर के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. मृतक की मां कमला देवी बार-बार बेटे के शव से लिपट कर रोती, तो कभी किस्मत को कोसती. मृतक की पत्नी रूबी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजन किसी तरह उसे होश में लाते तो फिर रोने लगती. वहीं मृतक के तीनों बच्चों को कुछ समझ मे ही नही आ रहा था. बड़ा बेटा 09 वर्षीय आशीष ननिहाल में रहता है. घटना की सूचना पर ननिहाल के लोग उसे लेकर घर आये. वहीं, 07 वर्षीय आयुष और 05 वर्षीय शिवानी शून्य भाव में कभी एकटक पिता के शव को देखते तो कभी रोती बिलखती मां से लिपट कर रोने लगते. बच्चों के सिर से पिता का साया उठने का दर्द उनकी आंखों में झलक रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है