अंकिता के शव को एसकेएमसीएच से ले गयी बहन, पति का मोबाइल स्विच ऑफ
संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन कोठिया मोहल्ला स्थित एक किराये के मकान में सोमवार को हुई विवाहिता अंकिता कुमारी की संदिग्ध मौत में पुलिस ने मायकेवाले को शव
संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन कोठिया मोहल्ला स्थित एक किराये के मकान में सोमवार को हुई विवाहिता अंकिता कुमारी की संदिग्ध मौत में पुलिस ने मायकेवाले को शव ले जाने के लिए तैयार कर लिया. दारोगा निशांत कुमार की पहल पर मृतका की बहन और बहनोई मंगलवार को एसकेएमसीएच पहुंचे. वहां कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसके शव को दोनों अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गये. उनका कहना है कि बाद में थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन देंगे. इधर, घटना के बाद से ही उसके पति मुकेश कुमार का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. पुलिस उसके लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी हुई है. जानकारी हो कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया मोहल्ले में तीन मंजिला मकान में किराये पर रहने वाली अंकिता कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी. उसका शव कमरे में फर्श पर पड़ा हुआ था. वहीं, पंखा से दुपट्टा का फंदा लगा हुआ था.