अनुकंपा पर बहाल जमाडा कर्मी राहुल का विवादों से रहा है पुराना नाता, आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी कर रही जांच
झारखंड खनिज विकास प्राधिकार (जमाडा) के क्लर्क राहुल कुमार का विवादों से नाता रहा है. उनके खिलाफ एसीबी में दर्ज पीई ( प्रिमिलरी इंक्वायरी) मामले की जांच शुरू हो गयी
झारखंड खनिज विकास प्राधिकार (जमाडा) के क्लर्क राहुल कुमार का विवादों से नाता रहा है. उनके खिलाफ एसीबी में दर्ज पीई ( प्रिमिलरी इंक्वायरी) मामले की जांच शुरू हो गयी है. एसीबी अब राहुल के खिलाफ उसके आय व्यय का पूरा ब्योरा जुटाने का प्रयास कर रही है. राहुल के खिलाफ जमाडा के एक रिटायर कर्मी के पुत्र की शिकायत के बाद एसीबी ने जांच शुरू की. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राहुल के खिलाफ चार-पांच दिन पहले ही आय से अधिक संपत्ति को लेकर पीई दर्ज की गयी है. एसीबी राहुल के मासिक वेतन से लेकर घर के अन्य सदस्यों की आय की जानकारी जुटायेगी. साथ ही इनके खर्च का भी पता लगाया जायेगा. यह भी पता किया जायेगा कि नौकरी में रहते हुए राहुल ने किन-किन जगहों पर चल व अचल संपत्ति ली है. सत्यापन के बाद मामला सही होता है, तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बताया जाता है कि राहुल फिलहाल जमाडा के क्वार्टर में अपने पूरे परिवार के साथ रह रहा है.
जमाडा में चर्चित नामों में एक है राहुल कुमार :
जमाडा में पावना के मामले में एक कर्मी की शिकायत पर एसीबी ने सहायक राहुल कुमार के खिलाफ पीआई दर्ज कर आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू की है. राहुल सिंह की जमाडा में वर्ष 2007 में अनुकंपा पर सहायक पद पर नियुक्ति हुई थी. जमाडा में कई शाखा में काम कर चुके हैं. जमाडा एमडी के पीए भी रहे हैं. पीए के साथ टाउन प्लानिंग में लीगल अधिकारी के रूप में काम देखते थे. इस दौरान उनका उनके नाम पर कई शिकायत आयी और वीडियो वायरल भी हुआ था. इसके बाद उनका तबादला तेतुलमारी जलापूर्ति में किया गया. मुश्किल से एक माह में पुन: राहुल कुमार जमाडा मुख्यालय आ गये. फिलहाल जल संयोजक का काम देख रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है