19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल में अभियान बसेरा फेल, बेघर परिवारों को नहीं मिली जमीन

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज बिहार सरकार द्वारा भूमिहीन परिवारों को पांच-पांच डिसमिल जमीन देने के लिए अभियान बसेरा की शुरूआत की थी. वही जमीन से वंचित परिवारों का कहना है कि

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज बिहार सरकार द्वारा भूमिहीन परिवारों को पांच-पांच डिसमिल जमीन देने के लिए अभियान बसेरा की शुरूआत की थी. वही जमीन से वंचित परिवारों का कहना है कि यहां अभियान फेल हो गया है. इसी को लेकर गुरुवार को हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंदन ऋषिदेव की अध्यक्षता में दलित व महादलित परिवारों की उपस्थिति में अनुमंडलीय लोक शिकायत कार्यालय में आवेदन देकर बसोवास के लिए पांच डिसमिल जमीन की मांग की है. बताया जाता है कि बिहार के महादलित,अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग वन एंड टू के लिए बिहार सरकार ने इस कल्याणकारी योजना की शुरूआत की थी. इसके तहत सरकार वैसे लोगों जिनके पास वास भूमि नहीं है. उसे पांच डिसमिल जमीन खरीद कर देती है. इसके लिए महादलित विकास योजना व गृह स्थल योजना के अंतर्गत रैयती भूमि की क्रय नीति के तहत सभी वास रहित परिवारों सर्वेक्षण कराकर उन्हें वास युक्त भूमि उपलब्ध कराने का प्रावधान है. इस दौरान जिलाध्यक्ष चंदन ऋषि देव ने कहा कि दलित, महादलित परिवारों के उत्थान के लिए बिहार महादलित विकास मिशन का गठन किया गया है. उसके बावजूद कई वर्षों से भूमिहीन महादलित परिवार नहर किनारे, सड़क किनारे अपना झुग्गी झोपड़ी बनाकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन आज तक बेघर परिवार को बांसडीह जमीन के लिए सरकार के द्वारा दी जा रही पांच डिसमिल जमीन नहीं मिली है. इसको लेकर हमलोगों को आवास योजना नहीं मिल रही है. मौके पर तपेश ऋषिदेव, सनोज साह, नीरज कुमार राम, अनिल पासवान, बहादुर ऋषि देव, हिपचंद्र ऋषिदेव, दयावती देवी, दुखनी देवी,सुमित्रा देवी,मंजुला देवी,बबीता देवी,पारो देवी,सुलेखा देवी,निशा देवी,पूनम देवी,रानी देवी,काजल देवी,साजो देवी,निरज कुमार,राजेश कुमार, विन्देश्वरी ऋषिदेव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें