अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
प्रतिनिधि, फारबिसगंज. अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज के प्रसव कक्ष में देर संध्या प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत हो जाने पर पीड़ित परिजनों ने अस्पताल के प्रसव कक्ष में मौजूद
प्रतिनिधि, फारबिसगंज. अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज के प्रसव कक्ष में देर संध्या प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत हो जाने पर पीड़ित परिजनों ने अस्पताल के प्रसव कक्ष में मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों पर प्रसव के दौरान इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे व इसकी जांच की मांग करने लगे. घटना के संबंध में रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 10 निवासी अमर कुमार दास ने बताया कि उसकी पत्नी नीलम देवी को सही सलामत पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रसव कक्ष में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण ही प्रसव के कुछ देर बाद ही नवजात की तबीयत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के डायल 112 की गश्ती कर रहे पुलिस टीम अस्पताल पहुंच कर मामला को शांत करा कर सभी को एंबुलेंस करवा कर घर भेज दिया. हालांकि, इस संदर्भ में पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केएन सिंह ने आरोपों को बिल्कुल बेबुनियाद बताते हुए कहा कि चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नही बरती गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है