अनुशासन पूर्वक सतत कार्य करने से मिलती है सफलताः कैंप कमांडेंट
17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा द्वारा 10 दिवसीय कैंप शुरू सहरसा. 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा द्वारा 10 दिवसीय कैंप का आयोजन ओटीसी बरौनी में शुरू किया गया. कैंप
17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा द्वारा 10 दिवसीय कैंप शुरू सहरसा. 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा द्वारा 10 दिवसीय कैंप का आयोजन ओटीसी बरौनी में शुरू किया गया. कैंप के प्रथम दिन कैंप कमांडेंट कर्नल बी सत्यनारायण ओपनिंग एड्रेस किया. उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन पूर्वक सतत कार्य करने से सफलता आसानी से मिलती है. इस विषय पर विस्तृत व्ययख्यान दिया. कर्नल बी सत्यनारायण ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य युवा नागरिकों में चरित्र, भाईचारा, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना व निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना है. 10 दिनों के शिविर में कैडेटों को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, फायरिंग, मानचित्र पढ़ना, फ़ील्ड् क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, समाज सेवा, अग्निशमन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिविर का उद्देश्य युवा कैडेटों को रेजिमेंटल लाइफ स्टाइल से परिचित कराना है. उनमें अनुशासन, कर्तव्य, समय की पाबंदी, सुव्यवस्था, होशियारी, अधिकारियों के प्रति सम्मान, सही कार्य नीति एवं आत्मविश्वास के मूल्यों को विकसित करने के लिए आवश्यक है. प्रशिक्षण का उद्देश्य रक्षा सेवा कार्य नीति को विकसित करना भी है. जो कड़ी मेहनत, ईमानदारी, निस्वार्थ सेवा के आदर्श, श्रम की गरिमा, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, भाईचारा, साहस की भावना एवं खेल भावना से जुड़ी है. इस अवसर पर लेफ्टिनेंट शुभाशीष दास, सूबेदार मेजर मो रकीब, एएनओ, जीसीआई, सूबेदार, हवलदार एवं एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है