खूंटी. सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने खूंटी के अनूप कुमार पाठक को सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ का खूंटी जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. ब्राह्मण महासंघ का जिलाध्यक्ष मनोनयन पर अनूप कुमार पाठक ने हर्ष व्यक्त करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय कमेटी और प्रदेश के प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश प्रभारी स्वामी दिव्य ज्ञान सौम्य मिश्र और प्रदेश अध्यक्ष मनोज मिश्र ने अनूप कुमार पाठक को मिठाई खिलाकर बधाई दी. वहीं, खूंटी जिला में संगठन विस्तार पर जोर दिया. अनूप कुमार पाठक ने महासंघ के प्रतिनिधियों को संगठन का खूंटी जिला में जल्द विस्तार करने का आश्वासन दिया. मौके पर अश्वनी कुमार मिश्र, अंजनी कुमार मिश्र, अमित कुमार मिश्र मौजूद थे. इधर, महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, संरक्षक चंदन मिश्र, डॉ राजकुमार शर्मा, विजयकांत शर्मा, रमाकांत शर्मा, डॉ नीरज कुमार मिश्र सहित कई लोगों ने अनूप कुमार पाठक को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है