अफीम के साथ तीन महिला तस्करों को एसएसबी व ठाकुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठाकुरगंज. एसएसबी की 19 वी वाहिनी ने गुप्त सुचना के आधार पर ठाकुरगंज पुलिस के साथ मिलकर तीन महिलाओं को 500 ग्राम संभावित अफीम के साथ

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 8:35 PM

ठाकुरगंज. एसएसबी की 19 वी वाहिनी ने गुप्त सुचना के आधार पर ठाकुरगंज पुलिस के साथ मिलकर तीन महिलाओं को 500 ग्राम संभावित अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्यवाई गुरुवार शाम को की गयी. एसएसबी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक रोड पर गश्ती दल ने ठाकुरगंज बस स्टैंड की ओर से आ रही तीन संदिग्ध महिलाओं को रूकने को कहा तो वे तीनों तस्कर महिलाएं भागने लगीं, जिन्हें 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एवं बिहार पुलिस थाना ठाकुरगंज की महिला जवानों के द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया और तलाशी लेने पर उनके पास से 500 ग्राम संभावित अफीम बरामद की गई. तीनों तस्करों को अफीम साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर तस्करों ने अपना नाम शमीमा खातून, उम्र 25 वर्ष, पति मोहसोमा, नुसरत जहां, उम्र 32 वर्ष, पति नुरुल होदा तथा शबना खातून, उम्र 28 वर्ष, पत्नी मुदासिर, निवासी ग्राम- पटकुई कला, पुलिस थाना- कोचाधमन, जिला- किशनगंज, बिहार बताया. इन तस्करों के द्वारा अफीम को अवैध रूप से भारत से भारत में ही ले जाया जा रहा था. मादक पदार्थ तस्करी का यह एक संदिग्ध मामला होने के कारण तस्करों को आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के पश्चात प्राप्त अफीम और अन्य सामग्री के साथ थाना ठाकुरगंज को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version