Loading election data...

अफीम की खेती करने पर जुर्माना के साथ जाना पड़ेगा जेल

मुरही और सिलादोन में ग्रामीणों के साथ बीडीओ ने की बैठकप्रतिनिधि, खूंटीमुरही और सिलादोन में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बीडीओ ज्योति कुमारी ने ग्रामीणों को अफीम की खेती

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 4:57 PM

मुरही और सिलादोन में ग्रामीणों के साथ बीडीओ ने की बैठक

प्रतिनिधि, खूंटी

मुरही और सिलादोन में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बीडीओ ज्योति कुमारी ने ग्रामीणों को अफीम की खेती के नुकसान के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अफीम की अवैध खेती अथवा कारोबार करते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों से अफीम की खेती नहीं करने की अपील की. वहीं, अफीम की खेती और कारोबार करने वालों की सूचना प्रशासन को देने के लिए कहा. साथ ही कहा कि अफीम की खेती से उर्वरा शक्ति खत्म हो जाता है. साथ ही खेत बंजर हो जाते हैं. उसमें किसी तरह की फसल दोबारा नहीं होती है. इसलिए सबसे बड़ा नुकसान मिट्टी का खराब होना है. इसके अलावा यदि खेती करते पकड़े गये तो जेल और जुर्माना दोनों भरना पड़ेगा. उन्होंने ग्रामीणों को सब्जी की खेती कर आर्थिक स्थिति से मजबूत होने की अपील की. उन्होंने ग्रामीणों से वैकल्पिक खेती अपनाने की जानकारी दी. वैकल्पिक खेती अपनाने और अच्छी खेती करने पर सरकारी मदद भी दी जायेगी. इस अवसर पर ग्रामीणों को कई सामाजिक बुराइयों के संबंध में भी जागरूक किया गया. मौके पर प्रमुख छोटराय मुंडा सहित ग्राम प्रधान, पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version