खूंटी. अफीम की खेती नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को एसपी अमन कुमार और एसडीओ दीपेश कुमारी अड़की पहुंचे. अड़की प्रखंड कार्यालय में उन्होंने ग्राम प्रधानों, मुखिया, पंचायत सेवक, चौकीदारों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. एसपी अमन कुमार ने ग्रामीणों को अफीम के दुष्परिणाम और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. उन्होंने ग्रामीणों से अफीम की खेती नहीं करने की अपील की. वहीं गुप्त रूप से अफीम की खेती करनेवालों की जानकारी देने को कहा. एसपी ने कहा कि अफीम की खेती में पुलिस की संलिप्तता हो तो उसकी भी सूचना दें. अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलायेगी. बैठक के बाद अड़की के सरगेया और बारीगड़ा के आसपास 25 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया. अभियान में एसडीओ दीपेश कुमारी, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है