24 घंटे में 14 लोगों को भेजा गया जेल
प्रतिनिधि, खूंटी.
अफीम की खेती के खिलाफ जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है. वहीं अफीम की खेती करनेवालों पर नकेल कसा जा रहा है. अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 11 लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. जिन लोगों को जेल भेजा गया है, उनमें खूंटी थाना क्षेत्र से कोसेया गांव निवासी पंडया मुंडा, पोटोमगड़ा निवासी जीतू उरांव और बासहातू निवासी देवेंद्र पातर, मुरहू थाना क्षेत्र के मारूंगटोली निवासी सुरेंद्र नायक और तुंबाकेल निवासी जकरियस बोदरा, अड़की थाना क्षेत्र के कुरूंगा निवासी बगराय मुंडा और सिरित तिड़ू, मारंगहादा थाना क्षेत्र के जोजोहातू निवासी जोटो मुंडा, सालेहातु निवासी बोड़ा मुंडा, सरजामा निवासी दषाय मुंडा और चमर सिंह टूटी शामिल हैं. उक्त जानकारी एसपी अमन कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक की अगुवाई में अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अफीम की खेत में काम करते हुए सभी को पकड़ा गया है. इससे पहले भी सोमवार को सायको थाना क्षेत्र से दो और मुरहू थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को अफीम की खेती करते हुए पकड़ा गया था. एसपी ने कहा कि 24 घंटे के अंदर कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.अफीम की खेती नष्ट करने के लिए 500 अतिरिक्त पुलिस बल
अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए जिले में बुधवार से व्यापक अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से 500 से अधिक अतिरिक्त बल मंगाया गया है. वहीं तोरपा अनुमंडल की भी पुलिस को अभियान में लगाया जायेगा. अफीम प्रभावित सभी गांव में पुलिस बल विशेष अभियान चलायेगी. अभियान के तहत जिले में लगे अफीम की फसल को पूरी तरह से नष्ट किया जायेगा. अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए सभी थाना क्षेत्र में कई ट्रैक्टर भी लगाये गये हैं. एसपी ने कहा कि अफीम की खेती से जमीन की उर्वरा शक्ति समाप्त होती है. वहीं जलस्रोत भी दूषित होता है. अफीम की खेती करने पर 20 वर्ष से आजीवन सजा तक हो सकती है. वहीं भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है. अफीम की खेती कर अर्जित संपत्ति भी जब्त करने का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है