प्रतिनिधि, खूंटी़
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अफीम की खेती करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सायको थाना क्षेत्र से अनीडीह निवासी मंगरा पहान और पिड़ीहातू निवासी लखीमनी देवी तथा मुरहू थाना क्षेत्र से मुरूद गांव निवासी मार्टिन ओड़ेया शामिल हैं. एसडीपीओ वरुण रजक ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अफीम की खेती करनेवालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत रविवार को उपरोक्त तीनों को गिरफ्तार किया गया है. उनको अफीम की खेत में काम करते हुए पकड़ा गया है.रंगदारी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार :
सायको थाना क्षेत्र से रंगदारी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी मुरहू के रूगुवा वीरडीह गांव निवासी हिंदू हस्सा पूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि सायको थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से कुल चार लोगों ने 20 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की थी. उक्त मामले में दो आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं. रविवार को हिंदू हस्सा पूर्ति को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी अभी भी फरार है. उसके खिलाफ सायको थाना में 12 अक्तूबर 2023 को मामला दर्ज किया गया था.अब तक 30 आरोपी गिरफ्तार :
अफीम की खेती करने के आरोप में पुलिस ने अब तक कुल 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रविवार तक के आंकड़ों के अनुसार खूंटी थाना क्षेत्र से दो, मुरहू से छह, अड़की से सात, सायको से छह, मारंगहादा से पांच और कर्रा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. रविवार को भी सायको से दो और मुरहू से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि जिले में अब 3145 एकड़ भूमि में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया जा चुका है. वहीं ग्रामीणों ने स्वतः 450 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया है.18 से अधिक ट्रैक्टर लगाये गये :
जिले में अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस व्यापक अभियान चला रही है. अलग-अलग थाना क्षेत्र में 18 से अधिक ट्रैक्टर से अफीम की फसल को नष्ट किया जा रहा है. अब अफीम की फसल में फूल आने लगे हैं इसे देखते हुए अभियान को और तेज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है