सिकटी. प्रखंड क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक रोचक मामला सामने आया है. इसमें फेसबुक के माध्यम से किसी लड़के के प्यार में पड़ी लड़की अपने घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली. संबंधित मामले में लड़की के पिता ने स्थानीय थाना में लड़की की गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी. इसके एक माह बाद सिकटी थाना पुलिस ने संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद करते हुए 164 के बयान के लिए उसे न्यायालय भेजा है. प्रेम प्रसंग से जुड़ा ये मामला सिकटी थाना क्षेत्र के पलासमनी गांव का है. जानकारी मुताबिक झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के गोपीनाथ गांव निवासी धर्मेश्वर प्रधान की 21 वर्षीय बेटी करिश्मा कुमारी को फेसबुक के जरिये सिकटी थाना क्षेत्र के पलासमनी गांव निवासी जय प्रकाश पासवान के पुत्र आनंद पासवान से प्यार हो गया. शादी की नियत से युवती अपने घर से भाग गयी. युवती ने इसकी सूचना अपने प्रेमी आनंद पासवान को दी. प्रेमी आनंद पासवान की सलाह पर युवती अररिया पहुंची. जहां दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे से मिले. इसके बाद दोनों युगल साथ-साथ रहने लगे. बीते अप्रैल माह में प्रेमी युगल ने जिले के सुंदरनाथ धाम में शादी रचा ली. इसके बाद से युवती अपने प्रेमी के साथ उनके गांव पलासमनी में रह रही थी. वहीं संबंधित मामले को लेकर युवती के पिता ने झारखंड के चक्रधर पुर थाना में अपनी बेटी के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. छानबीन के क्रम में पुलिस को युवती के पलासमनी गांव में होने की सूचना मिली. इसकी सूचना सिकटी थाना पुलिस को दी गयी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकटी थाना पुलिस ने पलासमनी पहुंच कर युवती को अपने गिरफ्त में ले लिया. जानकारी देते हुए सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि गुमशुदा युवती को बरामद करते हुए उसे धारा 164 के बयान के लिये न्यायालय में उपस्थित कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है