अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद

प्रतिनिधि बाराहाट. विगत 14 अप्रैल को थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती का शादी की नियत से अपहरण कर लिया गया था. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:46 PM

प्रतिनिधि बाराहाट. विगत 14 अप्रैल को थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती का शादी की नियत से अपहरण कर लिया गया था. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मंगलवार को इसी कड़ी में थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने गुप्त सूचना पर भेड़ा मोड चौक से अपहृत युवती को बरामद करते हुए 164 बयान के लिए महिला पुलिस अभिरक्षा में युवती को न्यायालय भेज दिया. घटना को लेकर अपहृत युवती के पिता के द्वारा बीते 14 अप्रैल को बाराहाट थाना में दो व्यक्ति के विरुद्ध शादी की नियत से अपहरण कर लिए जाने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि बीते 14 अप्रैल को शादी की नियत से युवती का अपहरण किया गया था. जिसकी बरामदगी कर ली गयी है. न्यायालय के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version