रांची. राजधानी में स्मृति वन पार्क की शुरुआत की गयी है. बरियातू पहाड़ी और पुंदाग में फिलहाल इसके लिए जगह चिह्नित की गयी है. यहां कोई भी व्यक्ति छह हजार रुपये देकर वन विभाग की देखरेख में पौधा लगा सकते हैं. वन विभाग इसके लिए एकमुश्त छह हजार रुपये लेता है. इस राशि से एक ग्रेनाइट के पत्थर में, जिनकी स्मृति में पौधा लगाना है, उनके नाम की खुदाई करायी जाती है. वन विभाग इसकी देखरेख करेगा. इसके लिए वन विभाग ने आदमी रखा है. दोनों चिह्नित स्थानों की घेराबंदी कर दी गयी है. यहां विभाग द्वारा चिह्नित व्यक्ति को रखा गया है. वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रीकांत वर्मा ने बताया कि यह एक प्रयास है. लोग अपने परिजन की याद में पौधा लगा सकते हैं. विभाग इस पौधे को बचाने का पूरा प्रयास करेगा. अगर पौधा नहीं बच पाता है, तो उसी प्रजाति के पौधे से इसको रिप्लेस कर दिया जायेगा.
गूगल सीट से कर सकते हैं आवेदन
इस स्कीम के लिए वन विभाग एक गूगल सीट उपलब्ध कराता है. लोग इसके माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के साथ छह हजार रुपये ऑनलाइन जमा किये जा सकते हैं. इच्छुक व्यक्ति इसके लिए वन विभाग से भी सीधे संपर्क कर सकते हैं. सोमवार को कांके रोड के कुछ लोगों ने डीएफओ श्रीकांत वर्मा के साथ बैठक की. उन्होंने एक साथ करीब 20 लोगों को स्मृति पार्क में स्थान देने का आग्रह किया है. श्री वर्मा ने इच्छुक लोगों की सूची मांगी है. श्री वर्मा कहते हैं कि स्मृति वन में लगाये गये पौधे से लोगों का लगाव होगा. उनके परिजन कभी पार्क में आकर अपने पूर्वजों को याद कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है