Loading election data...

अपनी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए भटक रहा 95 वर्षीय बुजुर्ग

बांका/फुल्लीडुमरः अमरपुर थाना व फुल्लीडुमर अंचल अंतर्गत नयाचक गोरगामा स्थित खेतीहर भूमि पर अवैध कब्जा का मामला प्रकाश में आया है. दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर उसपर धान की

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:49 PM
an image

बांका/फुल्लीडुमरः अमरपुर थाना व फुल्लीडुमर अंचल अंतर्गत नयाचक गोरगामा स्थित खेतीहर भूमि पर अवैध कब्जा का मामला प्रकाश में आया है. दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर उसपर धान की खेती कर दी है. दबंगों द्वारा इन दिनों धान की कटाई भी की जा रही है. इस जमीन का मूल रैयत होने का दावा करते हुए बांका बाबूटोला निवासी 95 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार यादव उर्फ सीताराम यादव का कहना है कि बुजुर्ग अवस्था में वह विगत कई महीनों से अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी फरियाद नहीं सुनी जा रही है. उनका आरोप है कि उनके भाई, भतीजों ने करीब आठ-10 बदमाशों के साथ उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. उसपर धान की खेती करने के बाद अब फसल की कटाई भी कर रहे हैं लेकिन स्थानीय अधिकारी मुख दर्शक बने हुए हैं. बुजुर्ग ने इस बाबत सभी आलाधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगयी है. बुजुर्ग के अनुसार उनकी पीड़ा डीएम व एसपी साहेब ने सुनते हुए मामले के संबंध में एसडीओ को निर्देशित किया था. एसडीओ ने भी विभागीय पत्र जारी करते हुए संबंधित सीओ व थानाध्यक्ष को मामले की जांच के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया था. परंतु, पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि सीओ गंभीरता से उनके मामले को नहीं सुनते हैं. हमेशा टालमटोल कर कर्मचारी के पास भेज देते हैं. बुजुर्ग का यह भी दावा है कि एक बार जमीन की जांच कर ली जाय. उनकी यह खतियानी जमीन है. जिसका सभी मूल कागजात से लेकर लगान रसीद तक उनके पास है. यदि जांच में वह दोषी पाते हैं तो बेशक वह जमीन पर अपना दावा नही करेंगे.. परंत, उनकी निजी जमीन पर यदि दबंग का अवैध कब्जा रहता है तो यह न्यायोचित नहीं होगा. कहा कि यदि अंचलाधिकारी उन्हें न्याय नहीं दिलाएंगे तो उन्हें मजबूर होकर डीएम व एसपी का पुनः दरवाजा खटखटाना होगा. साथ ही कोर्ट की भी शरण लेंगे.

कहते हैं सीओ

एसडीओ के यहां से जांच का निर्देश प्राप्त हुआ है. सोमवार को स्थलीय जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. यदि बुजुर्ग आवेदक का दावा सही साबित होता है तो उन्हें हर हाल में जमीन का हक दिलाया जायेगा.

मनोज कुमार, सीओ, फुल्लीडुमरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version