अपराध की योजना बनाते बदमाश हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के चिरैया थाना अंतर्गत कबीरा गांव में चिरैया पुलिस ने मंगलवार अहले सुबह सूचना के आधार पर घर में छापेमारी कर अपराध की

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 6:55 PM
an image

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के चिरैया थाना अंतर्गत कबीरा गांव में चिरैया पुलिस ने मंगलवार अहले सुबह सूचना के आधार पर घर में छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते हुए एक बदमाश को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में बख़्तियारपुर थाना में मंगलवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चिरैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीरा गांव में एक बदमाश किसी अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना का सत्यापन करने के बाद थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने थाना में पदस्थापित पुअनि राहुल कुमार को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. निर्देश के आलोक में जब पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची कि पुलिस गाड़ी को देखकर बदमाश युवक भागने लगा. भाग रहे बदमाश को वहां मौजूद पुलिस के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये बदमाश की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक कट्टा व एक गोली बरामद किया गया. वहीं पुलिस को पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम चिरैया थाना क्षेत्र कबीरा गांव निवासी नंदू पासवान का पुत्र मिथुन कुमार बताया. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पकड़े गये बदमाश के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. फोटो – सहरसा 27 – प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version