अपराधियों का वाहन चौपारण से बरामद
प्रतिनिधि, कांके : पिठोरिया थाना क्षेत्र से फरार अपराधी कोकदोरो निवासी सजाउद्दीन अंसारी व शाहिद अंसारी उर्फ छोटू व मदनपुर निवासी नैयर अहमद उर्फ सद्दाम की गिरफ्तारी को लेकर लगातार
प्रतिनिधि, कांके :
पिठोरिया थाना क्षेत्र से फरार अपराधी कोकदोरो निवासी सजाउद्दीन अंसारी व शाहिद अंसारी उर्फ छोटू व मदनपुर निवासी नैयर अहमद उर्फ सद्दाम की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. इसी बीच मंगलवार को पिठोरिया पुलिस को सूचना मिली कि जेएच 01 एफएफ 1471 जिसे सजाउद्दीन इस्तेमाल करता है, जिसे हजारीबाग जिले के चौपारण में जीटी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर देखा गया. उस वाहन में तीनों फरार अपराधियों के सवार होने की सूचना भी मिली. इसके बाद पिठोरिया पुलिस ने चौपारण पुलिस को सूचना दी. जब तक चौपारण पुलिस वाहन तक पंहुचती, सभी अपराधी वाहन छोड़कर फरार गये. चौपारण पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना ले गयी. ज्ञात हो कि जमीन के नाम पर सेना के जवान से ठगी, क्षेत्र में हो रहे मारपीट में शामिल होने के मामले में फरार सजाउद्दीन, छोटू व सद्दाम फरार चल रहे हैं. कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट से जारी वारंट के बाद पिठोरिया पुलिस ने 20 दिसंबर को तीनों अपराधियों के घर कुर्की का इश्तेहार चस्पा किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है