13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के भय के साये में जी रहे हैं श्याम नगर बाजार के व्यवसायी, पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की लगाई गुहार

फोटो- 13, 14 कैप्सन - बैठक करते दुकानदार, बंद पड़ी दुकानें. प्रतिनिधि, पिपरा भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने व आम आदमी को भयमुक्त वातावरण में जीने

फोटो- 13, 14 कैप्सन – बैठक करते दुकानदार, बंद पड़ी दुकानें. प्रतिनिधि, पिपरा भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने व आम आदमी को भयमुक्त वातावरण में जीने की आजादी के सरकारी दावों को धता बताते हुए थाना क्षेत्र के श्याम नगर बाजार में रंगदारी मांगने और लूट की घटना का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी मांगे जाने और लूट की घटना के विरोध में शुक्रवार को श्याम नगर बाजार के सभी व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. गुरुवार की संध्या हुई लूटपाट की इस घटना की सूचना पीड़ित कपड़ा व्यवसायी द्वारा पिपरा पुलिस को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और व्यवसायियों को ढाढ़स बंधाते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया. इस बाबत पीड़ित कपड़ा व्यवसायी राजकुमार चौधरी ने बताया कि गुरुवार की शाम गमछा से मुंह बांधे एक युवक उसके कपड़ा की दुकान में घुस आया और बोला कि शगुन बनाओ. उसके हाथ में हथियार था, जब तक वह कुछ समझता उस अपराधी ने गल्ले में दिन भर के बिक्री के लगभग 10-15 हजार रुपए निकाल कर भाग गया. इससे पूर्व श्याम नगर बाजार में के ही हार्डवेयर व्यवसायी अशोक कुमार चौधरी से 19 अप्रैल से लगातार 05 लाख की रंगदारी की मांग की जाती रही थी. नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई. इसकी सूचना पिपरा थाना को दी गई. व्यवसायी अशोक कुमार चौधरी के आवेदन पर पिपरा थाना कांड संख्या 133/24 दर्ज की गई, लेकिन अपराधियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे कुछ दिन पूर्व श्यामनगर बाजार के ही व्यवसायी विनोद कुमार चौधरी की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई थी. इन सब घटनाओं से भयभीत व्यवसायियों ने श्याम नगर बाजार स्थित मंदिर परिसर में बैठक कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा जान माल की सुरक्षा की गुहार पुलिस प्रशासन से लगायी. व्यवसायियों ने बताया कि श्याम नगर बाजार में पहले पुलिस चौकी स्थापित की गई थी, जिसे बाद में हटा लिया गया. व्यवसायियों की मांग पूर्व की तरह श्याम नगर बाजार में पुलिस चौकी की स्थापना की है. मांग पूरी होने तक व्यवसायी अपनी दुकाने बंद रखने पर अड़े हैं. मालूम हो कि श्याम नगर बाजार पिपरा, त्रिवेणीगंज, सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती होने के कारण अपराधियों का चारागाह बना हुआ है. श्याम नगर बाजार भी पिपरा व त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बीच बंटा हुआ है. जिस कारण इन थानों की जिम्मेदारी तय नहीं हो पाती है. कोई भी घटना घटने के बाद पहले सीमा रेखा ही खोजी जाती है कि किस थाना क्षेत्र में घटना हुई है. श्यामनगर के व्यवसायियों ने पिपरा थाना को सूचना देने के साथ एसडीपीओ त्रिवेणीगंज से मिलकर भी अपनी परेशानियों से अवगत कराया. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय दास ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर जाकर घटना की छानबीन की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें