अपराधियों के हौसले बुलंद, दहशत में जी रहे लोग

- नियमित रूप से की जा रही गश्ती, पकड़े जा रहे अपराधी : एसपी प्रतिनिधि, जदिया थाना क्षेत्र में अपराधियों के

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 6:16 PM

– नियमित रूप से की जा रही गश्ती, पकड़े जा रहे अपराधी : एसपी प्रतिनिधि, जदिया थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है. बीते तीन माह में अपराधियों ने जिस प्रकार से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. इससे साफ जाहिर है कि अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अधिकांश आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने से बदमाश चोरी, हत्या, लूट जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. अपराधियों की धर पकड़ में शिथिलता की वजह से अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. वहीं ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहे है. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है. केस स्टडी-01 07 सितंबर को अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने नंदना पंचायत के गोबिंदपुर साइफन पर परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी बर्तन व्यापारी कुंदन साह को गोली मारकर 10 हजार नकद व मोबाइल लूट लिया. केस स्टडी-02 25 अगस्त को दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने दो अलग-अलग जगहों पर घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी. अपराधियों ने एनएच 327 ई पथ में तमकुलहा चौक के समीप हथियार का भय दिखाकर बघेली पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी पप्पू ठाकुर से 04 हजार नकद व मोबाइल लूट लिए. वहीं दूसरी घटना को अंजाम बांसबाड़ी के निकट दिया. यहां अपराधियों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार से 07 सौ रुपये व मोबाइल एवं कोरियापट्टी निवासी राजा सिंह से मोबाइल लूट लिया. केस स्टडी- 03 19 अगस्त को अपराधियों ने बघेली पंचायत के रघुनाथपुर निवासी मो उमर के इकलौते पुत्र मो सनाउल्लाह को गले में फंदा डालकर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि बाद में संलिप्तों ने मृतक के परिजनों से आपसी सामंजस्य बिठाकर व पुलिस से मिलकर मामले को रफा दफा करवाया. केस स्टडी- 04 13 अगस्त को दो नकाबपोश अपराधियों ने बघेली पंचायत के वार्ड नम्बर-07 निवासी किराना व्यवसायी शीत कुमार पर सोए अवस्था में लोहे के रॉड से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. केस स्टडी- 05 13 अगस्त की अहले सुबह दो बाइक सवार चार अपराधियों ने हॉट मिक्स प्लांट के समीप जदिया निवासी सुबोध कुमार के इकलौते पुत्र भास्कर आनन्द की गोली मारकर हत्या कर दी. कहते हैं एसपी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नियमित रूप से गश्ती की जा रही है. इसी का प्रतिफल है कि अपराधी पकड़े जा रहे हैं. सभी थाना को नियमित रूप से गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. शैशव यादव, एसपी, सुपौल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version