25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों को दियारा क्षेत्र में गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग, तीन गिरफ्तार

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली दियारा में बुधवार को अपराधियों को गिरफ्तार करने पहुंची मुंगेर पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग की. इस फायरिंग में किसी के हताहत

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली दियारा में बुधवार को अपराधियों को गिरफ्तार करने पहुंची मुंगेर पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग की. इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. सभी तीनों खगड़िया जिले का रहने वाला है. इसमें 50 हजार का इनामी अपराधी अशोक सम्राट भी शामिल है. पुलिस ने 3 देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, 1 खोखा और 32 हजार रुपये नकद बरामद किया है. तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मोहली दियारा में अपराधी का गुट इकट्ठा हुआ है. जो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है. इसके बाद पुलिस की एक टीम बुधवार की सुबह करीब 10 बजे मोहली दियारा पहुंची. पुलिस टीम को देख कर तीन लोग भागने लगे. जब पुलिस ने खदेड़ा तो एक अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में खगड़िया जिले के मुफस्सिल थानाा क्षेत्र के मथार निवासी अशोक यादव उर्फ अशोक सम्राट, रणवीर यादव व विपिन कुमार शामिल है. इसके बाद से पुलिस ने पुलिस ने 3 देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, 1 खोखा और 32 हजार रुपये नकद बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, थाना की पुलिस और एसटीएफ के जवान शामिल थे.

50 हजार का इनामी है अशोक सम्राट

एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उसमें खगड़िया के मथार निवासी अशोक यादव उर्फ अशोक सम्राट भी शामिल है. जिस पर सरकार ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है. अशोक सम्राट के बारे में बताया जाता है कि वह खगड़िया का मोस्ट वांटेड अपराधी है. जिस पर उस जिले के विभिन्न थानों में दर्जन भर संज्ञेय आपराधिक मुकदमा दर्ज है. उसे दियारा का आतंक भी कहा जाता है, जो खगड़िया और मुंगेर जिले के दियारा क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा है. जबकि किसानों का जबरन फसल काटना, उससे रंगदारी वसूल करना उसका मुख्य पेशा है. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें