अपराधियों ने दुकानदार को जख्मी कर छीने बाइक, पुलिस जांच में जुटी
ठाकुरगंज. दुकान बंद कर रविवार की देर रातघर जा रहे एक व्यापारी लहूलुहान कर मोटरसाइकिल की छिनतई की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जाने का मामला
ठाकुरगंज. दुकान बंद कर रविवार की देर रातघर जा रहे एक व्यापारी लहूलुहान कर मोटरसाइकिल की छिनतई की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न थाना की पुलिस सहित अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी टू मंगलेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण सिंह घटना स्थल नावडूबा पहुंच मामले की पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुट गए है. बताया जाता है कि क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत नावडूबा गांव निवासी रणधीर सिंह रविवार की रात लगभग 9 बजे पॉवर हाउस स्थित अपने इलेक्ट्रिक दुकान को बंद कर नावडूबा स्थित अपने घर जा रहे थे कि घर से कुछ दूरी पर पूर्व से घात लगाए शातिर अपराधी सड़क पर बोल्डर रखकर सड़क को जाम कर रखा था जैसे ही रास्ता को अवरुद्ध देख पीड़ित ने गाड़ी रोक दिया. बाइक को रूकते ही केले के खेत में छिपकर बैठे अपराधियों ने निकलकर मारपीट करना शुरू कर दिया. जिससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. मोटरसाइकिल लेकर अपराधी फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन सहित अन्य आसपास के लोग मौके पर पहुंच इसकी सूचना पुलिस को दी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. इस बाबत सोमवार को ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद असरफी भी मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया. बहरहाल पुलिस हर बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है. पुलिस ने दावा किया है कि घटना में शामिल अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे. एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम हरेक बिंदु पर जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है