Ara News : वर्ष 2025 में होनेवाले विस चुनाव में भी सभी सीटों पर जीतेगा एनडीए : हुलास

आरा. वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी यहां की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों की एवं सरकार की जीत होगी. पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:28 PM

आरा.

वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी यहां की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों की एवं सरकार की जीत होगी. पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने इस जीत पर सभी को धन्यवाद दिया है. तरारी की जनता के सहयोग से एनडीए के कार्यकर्ताओं को हम अपनी ओर से व अपनी पार्टी की ओर से बहुत-बहुत बधाई देते हैं. धन्यवाद देते हैं कि सब लोगों ने एकजुट होकर तरारी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में अपना सहयोग का पूरा निर्वाह किया. युवा प्रत्याशी के रूप में विशाल प्रशांत भाजपा व एनडीए के प्रत्याशी मैदान में थे.

युवाओं में काफी उत्साह था. इसके अलावा जो नौ वर्षों से तरारी विधानसभा क्षेत्र में विकास रुक गया था. सड़कों की स्थिति जर्जर हो गयी थी. अस्पताल की स्थिति जर्जर थी. ऐसे में गरीब मतदाताओं ने जागृत होकर विकास के नाम पर मत दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार देश और राज्य में विकास में काम कर रही है. उसकी तैयारी तक पहुंचाने के लिए तरारी से विशाल प्रशांत को मतदाता ने जिताया है. उन्होंने बताया कि युवा नेता व एनडीए के प्रत्याशी विशाल प्रशांत को तरारी विधानसभा क्षेत्र के जो जनता ने जिम्मेदारी दी है उसका वो भरपूर निर्वहन करेंगे. लोकसभा चुनाव में वोटों का बिखराव हो गया था. उसी जीत में इस बार तरारी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जीत में बदला है और यहां इस जीत से पार्टी की जीत की शुरुआत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version