प्रतिनिधि, हसनगंज. प्रखंड की जगरनाथपुर पंचायत के नवादा गांव में मनरेगा योजना से चार साल पूर्व पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो आज अधर में लटका हुआ है. अर्द्धनिर्मित पुल रहने से ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि पुल के बगल डायवर्सन से होकर जान जोखिम में डालकर आवाजाही करना पड़ता है. इन दिनों क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण डायवर्सन में पानी जमा हो गया है. ग्रामीणों को पानी में घुसकर इस पार से उस पार आना जाना करना पड़ता है. विभागीय अनदेखी के कारण चार साल से पुल आधा अधूरा पड़ा हुआ है. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पंचायत स्तर पर मनरेगा योजना तहत पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. जो आज संबंधित लोगों व विभागीय लापरवाही के कारण आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. हमलोगों के लिए समस्या बना हुआ है. अक्सर हमलोग आवागमन दौरान घटना दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं. लोगों ने विभाग से जल्द अधूरे पुल की निर्माण करने की मांग की है ताकि आवाजाही में सुविधा मिल सके. मौके पर वार्ड सदस्य नरेश महतो, कुलदीप महतो, अभय कुमार, अमरकांत कुमार, जयनारायण कुमार, अब्दुल वहाब, अब्दुल सिराजुल, बिट्टू कुमार सहित ग्रामीणों ने बताया की समस्या को लेकर कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिए हैं. बावजूद इस पर कोई पहल नहीं हुआ. चार साल से यह पुल आधा अधूरा पड़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है